Doiwala: गांधी जयंती पर नहर किनारे चलाया स्वच्छता अभियान 

रिपोर्ट जावेद हुसैन

डोईवाला। पूरे भारत वर्ष में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर स्वच्छता अभियान चलाया गया। 2 अक्टूबर की गांधी जयंती के अवसर पर डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नं 10 में नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे डायनामिक कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं व स्थानीय लोगों ने मिल कर नहर किनारे स्वच्छता अभियान चलाया। सभासद ईश्वर रौथान ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा की जिस प्रकार से हम अपने घरों को साफ सुथरा रखते है इसी प्रकार से हमको अपने आसपास भी साफ सफाई रखनी चाहिए क्योंकि गंदगी से बीमारियां पैदा होती है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी लक्ष्य है की हमारे देश का कोना कोना साफ सुथरा रहे। नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय वॉलिंटियर आसिफ हसन ने बताया की कहा की आज हर बच्चा बच्चा स्वच्छता को अपना था है अब जब भी कोई बच्चा कुछ चीज खाता है तो उसका रैपर अपने बैग में रखा है और उसको कूड़ेदान में डालता है।

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर SDRF वाहिनी, जॉलीग्रांट में किये गए श्रद्धा सुमन अर्पित

आज के समय में हर कोई स्वच्छता के लिए जागरूक है और हमारा नेहरू युवा केंद्र गांव गांव जाकर स्वच्छता लोगो को जागरूक भी कर रहा है। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम सभासद ईश्वर रौथान, आसिफ हसन, योगेंद्र वर्मा, शुभम डिमरी, अनिल मोहन नेगी, आयुष डिमरी, शहदाब हसन, वंशिका भट्ट, रित्तिमा रमोला, सुजल रावत, जतिन परसोरा, शाक्षी पंवार, रखी राणा, शिखर वर्मा, लावण्या कक्कड़, अभिषेक नेगी, अक्षित पंवार, अंकित रावत, अर्चना पुंडीर, कार्तिक नेगी, राहुल भंडारी आदि मौजूद रहे।