अमृत महोत्सव के अंतर्गत गढ़वाल मंडल की एकमात्र रानीपोखरी ग्राम पंचायत का हुवा चयन
पंचायतों को ओर भी विकसित किया जा सके, बुजुर्गों से ली गयी रायशुमारी
डोईवाला- 75 वर्षों में भारत कितना बदल चुका है, उसके लिए भारत सरकार द्वारा ग्राम स्तर पर पहुंच अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर बुजुगों से रायसुमारी ली जा रही है।
बता दें कि भारत मे लगभग 3 लाख ग्राम पंचायत हैं, जिसमें से 750 ग्राम पंचायतों को पंचायत भारत जनयोजन अभियान के अंतर्गत चुना गया है। इसी कड़ी में उत्तराखंड से भी कुल नो ग्राम पंचायतों में गढ़वाल मंडल से एक मात्र डोईवाला ब्लॉक की रानीपोखरी ग्राम पंचायत का चयन इस अभियान में किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती के मौके पर रानीपोखरी ग्राम पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को सम्मानित करने के साथ ही उनकी रायशुमारी भी ली गयी है।
इस कार्यक्रम को लेकर भारत सरकार के पंचायती राज सलाहकार एम जाफर ने बताया कि 75 वर्षों में ग्राम पंचायतें कितनी विकसित हुई हैं, इसको लेकर भारत सरकार ने इस अभियान की शुरुआत की है। ओर कार्यक्रम में पहुंचे बुजुर्गों ने बताया कि जिस तरह ग्राम पंचायतों में विकास के कार्य किये जा रहे हैं, उससे गांव में ही शहरों जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।
वहीं ग्राम प्रधान सुधीर रतूडी ने कहा कि अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुजुर्गों के सम्मान के साथ साथ पंचायतों को ओर भी विकसित किया जा सजे, इसके लिए आज रायशुमारी की गयी, इससे निश्चित तौर पर ग्राम पंचायतें ओर भी विकसित हो सकेगी।
रानीपोखरी ग्राम पंचायत में हुवे विकास को लेकर बुजुर्ग खासा उतसाहित दिखे, ओर कहा कि इन पाचं सालों में रानीपोखरी की सूरत ही बदल गयी है। जिस तरह ग्राम सभा मे सड़कों के जाल के साथ सड़क किनारे लाइटें लगाई गई है, उससे पूरा रानीपोखरी जगमगा गया है, साथ ही हर गली मोहल्ले में ग्राम पंचायत द्वारा बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे उनके मोहल्लों को नई पहचान मिली है, साथ ही पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए घर घर तक कूड़ा वाहनो की व्यवस्था व पंचायत की आये के नये श्रोत भी स्थापित किये गए हैं। जिससे रानीपोखरी पंचायत ने पूरे भारत मे अपनी अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि अन्य प्रदेशों के सैकड़ों सरपंच दर्जनों बार इस ग्राम सभा का दौरा कर यहां हुए विकास कार्यों को देख चुके हैं, ओर अपने राज्य के पहुंच अपनी पंचायतों को विकसित करने का काम कर रहे हैं।