उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, आमंत्रण स्वीकार करने पर CM धामी ने जताया आभार

UTTRAKHAND 38TH NATIONAL GAMES: उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे। सीएम धामी ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था। अब पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह में आने के लिए सहमति जताई है। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

Cm धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया

वहीं सीएम धामी ने मुलाकात के दौरान उत्तराखंड शीतकालीन यात्रा के बारे में भी पीएम मोदी को जानकारी दी और यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को एक दिन यहां रहने का आग्रह किया गया है।

ये भी पढ़ें 👉:New Delhi: CM धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित

दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात के बारे में जानकारी साझा की। बताया, मुलाकात के दौरान राज्य के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा हुई और प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।