अवैध कार्यों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी है।
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के निर्देशन में जिले में अवैध जुआ/सट्टा पर लगाम लगाये जाने व उसमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अऩुपालन में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा समस्त थाना क्षेत्र में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध सघन चैंकिग अभियान चलाकर पुलिस टीम गठित की गयी।
लाज में जुआ खेलते 4 गिरफ्तार
गठित पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलने में संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी की सूचना पर मोहिनी लॉज गौचर के कमरा नम्बर 160 में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग के नेतृत्व में छापेमारी कर जुआ खेलने वाले 04 अभियुक्तगणों को फड पर बरामद रुपये 3,24,450/- तीन लाख चौब्बीस हजार चार सौ पच्चास रुपए , 52 ताश के पत्ते, 01 अद्द नये ताश की गड्डी मय पैकेट कवर (BONUS – BLACK) व 04 अद्द एंड्रोइंड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार करते हुये कोतवाली कर्णप्रयाग में 01/24 धारा – 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
ये भी पढ़ें: चमोली के काश्तकारों को मछली बीज उत्पादन के लिए आत्मनिर्भर बना रहा मत्स्य विभाग
अवैध कार्यों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000/- रु0 का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।