Narendra Modi Oath Ceremony: देश में फिर एक बार मोदी सरकार पर मुहर लग गई है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पहले शपथ समारोह 8 जून को होना था, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में होगी बीजेपी की बैठक
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के पहले दिल्ली में दो बैठक होगी। पहली बैठक 7 जून को होगी, जिसमें बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पहुंचेंगे। इसमें लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर समीक्षा की जाएगी, जिसमें पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी मौजूद होंगे। इसके बाद अगले दिन 8 जून को दूसरी बैठक हो सकती है, जिसमें बीजेपी के सभी सांसद मिलकर नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुनेंगे।
ये देश होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल
प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय ने जानकारी दी है कि उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बातचीत की है और उन्हें निमंत्रण दिया। जानकारी के मुताबिक शेख हसीना ने भी निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
सांसद कंगना रनोत को CISF जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मारा थप्पड़, हिरासत में आरोपी
भाजपा के बाद एनडीए में टीडीपी और जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी
बीजेपी इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन दोहरान में नाकाम रही है। खासकर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में बीजेपी को जबरदस्त नुकसान हुआ है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को अकेले 240 सीटें मिली हैं। इसके अलावा एनडीए गठबंधन में नीतीश की जदयू को के पास 12, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के पास 16, शिवसेना के पास 7 और चिराग की लोजपा (रामविलास) के पास 5 सांसद हैं। पवन कल्याण की जनसेना के पास 2, जयंत चौधरी की RLD के पास 2, अपना दल के पास एक और एनसीपी के पास भी एक सांसद हैं। इन सभी के अलावा भी कई दल एनडीए को अपना समर्थन दे रहे हैं। हालांकि, बहुमत का आंकड़ा 272 पार करने के लिए जेडीयू और टीडीपी के सांसद बेहद अहम हैं।
मोदी सरकार के ये मंत्री हारे अपना चुनाव
मोदी सरकार की कैबिनेट में शामिल जो मंत्री अपना चुनाव हारे उनमें स्मृति ईरानी (अमेठी), राजीव चंद्रशेखर (तिरुवनंतपुरम), अजय मिश्रा (खिरी), सुभाष सरकार (बांकुरा), अर्जुन मुंडा (खूंटी), कैलाश चौधरी कल्याण (बाड़मेर), एल मरुगन (निलगिरी), निसिथ प्रमाणिक (कूच बिहार), संजीव बालियान (मुजफ्फरनगर), भगवंत खूबा (बीदर कर्नाटक), कौशल किशोर (मोहनलालगंज), महेंद्रनाथ पांडेय (चंदौली), कपिल पाटिल (भिवंडी), रावसाहेब दानवे (जालना), भारती पवार (डिंडोरी), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर), वी मुरलीधरन (अतिंगल), भानुप्रताप (जालौन), आर.के.सिंह (आरा) जैसे नाम हैं।
ये भी पढ़ें 👉:MODI 3.0: NDA ने मोदी को फिर चुना अपना नेता, सरकार गठन की ऐसी रहेगी रणनीति