देहरादून। टेक होम राशन के एनसीसीएफ को दिए जाने का स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने विरोध जताया है। उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने इस मामले को लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की ।
उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में संचालित लगभग 10 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा वर्ष 2013 से राज्य के महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अधीन आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं 6 माह से 3 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पौष्टिक आहार वितरण कराने का कार्य किया जा रहा है।
इस योजना से प्रदेशभर के लगभग 9 लाख लोग लाभान्वित हो रहे है इसके साथ ही टेक होम राशन योजना से 2 लाख महिलायें जुडी हुई हैं। लेकिन अब महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों से टेक होम राशन का कार्य छीनकर बड़े ठेकेदारों को देने की तैयारी की जा रही है। जिसके विरोध में महिला कांग्रेस प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगी।