इजरायल और हमास के बीच लगातार 13 दिन से संघर्ष जारी है। दोनों ही तरफ से किए गए हमलों में अभी तक करीब 5 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इस युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी इस्राएल दौरे पर पहुंचे हैं।
Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच लगातार 13 दिन से युद्ध जारी है। इस बीच आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी इजरायल दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वह अन्य क्षेत्रीय राजधानियों की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से मिलेंगे।
ऋषि सुनक ने ट्वीट कर कहा, मैं इजराइल में हूं। राष्ट्र शोक में है। मैं आपके साथ दुखी हूं और आतंकवाद जैसी बुराई के खिलाफ आपके साथ खड़ा हूं। आज, और हमेशा।
बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पहुंचे थे इजरायल
इससे पहले बीते बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध को लेकर चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है।
ये भी पढ़ें 👉तीन शादियां, छह बार PM, जानिए नेतन्याहू की जिंदगी के अनसुने किस्से
इजरायल ने गाजा की मदद के लिए खोला
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को हिजबुल्लाह पर हमला रोकने का आग्रह किया है। मिस्र द्वारा गाजा को भेजे गए मदद के लिए इजरायल ने रास्ता खोल दिया है।
अभी तक 4500 से अधिक लोगों की मौत
इजरायल-हमास के इस जंग में अभी तक 4500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 10 हजार से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इजरायल में हमास के हमले में करीब 1400 इजरायलियों की मौत हो गई। वहीं गाजा पट्टी में 3500 से के करीब लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें गजब की ड्रेस, जो हर सेकंड बदलती है डिजाइन, देखिए video
इजरायली सेना का फिलिस्तीन समर्थकों से झड़प
वेस्ट बैंक में फिलिस्तीन समर्थकों के साथ इजरायली सेना की झड़प हो गई। जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और इसमें 3 लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें UAE दौरा: CM धामी ने 3550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट Mou किए साइन
लेबनान पर सेना का ताबड़तोड़ हमला
इजरायल ने लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर भी धावा बोल रखा है। इस बीच गाजा पट्टी को खाली करने के निर्देश के साथ-साथ अब इजरायल ने लेबनान को भी खाली करने का निर्देश दिया है। इजरायल हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हवाई हमले कर रहा है।
उत्तराखंड में 86% ही श्रमिकों के बैंक खाते आधार से लिंक, अब दिसंबर तक समय