Rishikesh: रायवाला, रानीपोखरी में ओवर रेट बेच रहे थे शराब, SDM ने मारा छापा

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

ऋषिकेश में ओवर रेटिंग शराब बेच जाने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा रायवाला, रानीपोखरी, में देशी एवं विदेशी शराब की दुकान पर छापेमारी की। शराब कारोबारियों का हड़कंप मच गया।

उपजिलाधिकारी ने शराब की दुकानों पर मारा छापा 

मंगलवार को ऋषिकेश के रायवाला तथा रानी पोखरी में शिकायत मिली थी कि अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग शराब बेची जा रही है। शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी द्वारा शराब की दुकान पर पहुंचकर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कई दुकानों पर स्टॉक पंजिका नहीं मिली तो कुछ शराब की दुकानों में ओवर रेट शराब बेची जा रही थी। जिसके बाद ओवर रेट शराब बेचने वालों तथा स्टॉक पंजिका उपलब्ध न होने पर चलानी कार्यवाही की गई।

ओवर रेट शराब बेचने पर की चालानी कार्रवाई 

उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि शिकायत मिलने पर रायवाला, व रानी पोखरी के शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग शराब बेचे जाने की शिकायत मिलने पर शराब की दुकानों पर छापेमारी की गई। जिसमे शराब की दुकान में ओवर रेट शराब बेची जा रही थी। जिसके खिलाफ चलानी कार्यवाही की गई।

ये भी पढ़ें 👉:तहसील दिवस पर पहुंचे फरियादी, डोईवाला तहसीलदार ने मौके पर ही किया कई समस्याओं का निस्तारण

वहीं स्थानीय लोगो का कहना था कि शराब की दुकानों पर ओवर रेट शराब बेची जाती है। जिसका की कई बार लोग विरोध भी करते है। 

­ये भी पढ़ें 👉:उत्तराखंड में BJP सदस्यता महाअभियान की शुरुआत, सीएम धामी ने प्रथम सदस्य के रूप में ग्रहण की सदस्यता


अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान पर ओवर रेट शराब बेचने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद शराब की दुकानों पर छापेमारी की गई। दुकान में स्टॉक पंजिका नहीं पाई गई। तथा ओवर रेट शराब बेची जा रही थी। जिसके बाद ओवर रेट शराब बेचे जाने पर चलानी कार्यवाही की गई। 

                  ——-कुमकुम जोशी

               उपजिलाधिकारी ऋषिकेश


बिजली गुल..इन्वर्टर डाउन…मोमबत्ती के सहारे नर्स ने कराए 5 प्रसव, 4 बालिका, एक बालक का हुआ जन्म, सभी सुरक्षित