Robot ने इंसान को कुचलकर मार डाला, समझ बैठा था मिर्च का डिब्‍बा

रोबोट ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। तकनीकी खराबी के चलते रोबोट इंसान को ही शिमला मिर्च का बॉक्स समझ बैठा। उसने व्यक्ति के ऊपरी हिस्से को निचले हिस्से से अलग करने की कोशिश की, जिस कारण उस व्यक्ति की मौत हो गई।


दुनिया हाई टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रही है। ऐसे रोबोट का सपना देखा जा रहा है जो इंसान की तरह सोचे और काम करे लेकिन, अगर यही तकनीकी इंसानों की ही जान ले ले तो! जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दक्षिण कोरिया में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को रोबोट ने मौत के घाट उतार दिया। रोबोट में तकनीकी खराबी आ गई थी और उसने व्यक्ति को शिमला मिर्च से भरा बॉक्स समझ लिया।

 रोबोट ने एक व्यक्ति को मार डाला

दक्षिण कोरिया न्यूज एजेंसी योनहाप ने बुधवार को बताया कि दक्षिण कोरिया में एक व्यक्ति को रोबोट ने बुरी तरह कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। तकनीकी खराबी के चलते रोबोट बॉक्स और इंसान में फर्क समझने में गलती कर बैठा और उसने इंसान को बॉक्स समझ लिया। उसने बिना किसी ऑर्डर के व्यक्ति के ऊपरी हिस्से को निचले हिस्से से अलग करने की कोशिश की।

इंसान को ही समझ बैठा था बॉक्स 

योनहाप ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह रोबोट शिमला मिर्च से भरा बॉक्स उठा रहा था। इस दौरान उसमें खराबी आ गई और उसने सामने खड़े व्यक्ति को ही बॉक्स समझ लिया।और उसे पकड़कर कन्वेयर बेल्ट पर फेंक दिया। इस घटना में व्यक्ति का चेहरा और सीने को मशीन ने कुचल दिया। आनन-फानन में कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

रोबोट के सेंसर की जांच कर रहा था मृतक 

मृतक व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय रोबोटिक्स कंपनी के कर्मचारी के रूप में हुई है। मेल ऑनलाइन के मुताबिक, यह कर्मचारी दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में एग्रीकल्चर प्रोडक्शन सेंटर में मशीन के सेंसर का जायजा ले रहा था।

ये भी पढ़ें: जानिए कहां आए? 21वीं सदी के सबसे विनाशकारी भूकंप

पहले भी हुए दो हादसे

गौरतलब है कि रोबोट का इंसान के कत्ल का यह पहला मामला नहीं है। साल 2015 में जर्मनी में कार बनाने वाली कंपनी फोक्सवैगन में एक रोबोट ने कर्मचारी को मेटल की प्लेट से दबाकर मार डाला। रोबोट में तकनीकी खराबी बताई गई थी। इसी साल मार्च में, 50 साल के एक दक्षिण कोरियाई व्यक्ति को ऑटोमोबाइल पार्ट्स कंपनी में काम करते समय रोबोट मशीन में फंसने के बाद गंभीर चोटें आईं थी।