शीतकाल के लिए बंद हुए द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट

पंच केदार में द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस वर्ष यहां रिकाॅर्ड 12,879 श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।


रुद्रप्रयाग। द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट आज बुधवार को सुबह 8.30 बजे शुभ लग्न पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने के समय सात सौ से अधिक तीर्थयात्री एवं स्थानीय श्रद्धालु मौजूद रहे। इस अवसर पर मंदिर को पांच क्विंटल फूलों से सजाया गया था।

25 को शीतकालीन गद्दीस्थल में विराजमान होगी डोली

भगवान मदमहेश्वर की चलविग्रह डोली ने मंदिर की परिक्रमा कर और अपने ताम्र पात्रों का निरीक्षण कर अपने प्रथम पड़ाव गौंडार के लिए प्रस्थान हुई। 23 नवंबर को डोली रांसी गांव पहुंचेगी। जबकि 25 को शीतकालीन गद्दीस्थल में विराजमान होगी।

ये भी पढ़ें: लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टोल कर्मी को रौंदकर भागा कार सवार, देखिए video

इस वर्ष रिकाॅर्ड 12879 श्रद्धालु कर चुके दर्शन

बता दें कि इस बार द्वितीय केदार मद्महेश्वर में श्रद्धालुओं की संख्या ने रिकॉर्ड बनाया है। इस साल यहां रिकाॅर्ड 12,879 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद यह पहला मौका है, जब इतनी अधिक संख्या में शिव भक्त यहां पहुंचे हैं।

भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए फिर शुरू की ई-वीजा सेवा