कर्णप्रयाग। विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी इण्टर कॉलेज में जन कल्याण समिति कर्णप्रयाग की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल और इण्टर की बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जी आई सी एवं जी जी आई सी कर्ण प्रयाग के समस्त छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी ई ओ कर्णप्रयाग श्री विनोद मटूड़ा जी थे। समोराह मेँ कुल102 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्र/छात्राओं के साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सब 23-24 के सर्वश्रेष्ठ छात्र इण्टर कॉलेज के सुजल को ट्रॉफी प्रदान की गयी। खंड शिक्षाधिकारी व अभिभावकों ने समिति के सचिव सुभाष चमोली व संयोजक आलम सिंह पंवार के इस प्रयास की सराहना की
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी. सी. डिमरी, चेतन मनोडी, विद्याभारती के संभाग निरीक्षक , मुरलीधरचंदोला, एस. आई निशा पाण्डेय, मनोरमा नैनवाल, ममता राणा, सुभाष रावत, छात्र/छावाएँ उनके अभिभावक, समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन , अशोक कोठियाल व ,जी.एस, तोपाल ने किया ।
ये भी पढ़ें 👉:Chardham yatra: पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार मदमहेश्वर के खुले कपाट