Tehri: एक्रो फेस्टिवल नेशनल SIV चैंपियनशिप का समापन, सीएम धामी ने कहा- टिहरी झील वॉटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बनेगी

Tehri: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी में आयोजित एक्रो फेस्टिवल एवं नेशनल SIV चैंपियनशिप के समापन समारोह में देश-विदेश से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए टिहरी जनपद के विकास हेतु ₹27 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। ये सभी योजनाएँ जिले के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर सिद्ध होंगी।

इस एक्रो फेस्टिवल में 11 देशों के 25 पायलटों तथा विभिन्न राज्यों से आए 57 खिलाड़ियों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि उत्तराखंड साहसिक खेलों के क्षेत्र में एक उभरते वैश्विक डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है।

Ankita bhandari case: 8 फरवरी को आयोजित महापंचायत को लेकर लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने किया आह्वान

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप यहाँ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन संभव हो पा रहा है। साथ ही, इस क्षेत्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है।