Karanpryag: जिलासू में तहसील दिवस का आयोजन, शिकायत लेकर पहुंचे 35 फरियादी, डीएम ने मौके पर किया निस्तारण

  • जिलासू में तहसील दिवस का आयोजन।
  • शिकायत लेकर पहुंचे 35 फरियादी।
  • डीएम संदीप तिवारी ने मौके पर किया निस्तारण।
  • अधिकारियों को दिए शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश।

जन समस्याओं और शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिलासू में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।

तहसील दिवस में 35 फरियादी अपने-अपने गांव क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न शिकायतों को लेकर पहुंचे। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील और जिले की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान किया जाए और जो प्रकरण शासन स्तर पर लंबित है, उनके निस्तारण के प्रयास किए जाए।

राज्यभर से आए ब्लॉक प्रमुखों और प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने सीएम धामी से की मुलाकात

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें और समयबद्ध उसका निस्तारण करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों की शिकायतों को सुना और अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान किया।