कर्णप्रयाग में 3 फरवरी को लगेगा तहसील दिवस, डीएम की अध्यक्षता में होगी जनसमस्याओं की सुनवाई

चमोली, 30 जनवरी 2026।
जिले में आमजन की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से आगामी 03 फरवरी 2026 (प्रथम मंगलवार) को तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम तहसील कर्णप्रयाग के ब्लॉक सभागार में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदय द्वारा की जाएगी।

तहसील दिवस में सभी जिला स्तरीय एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि जनसमस्याओं की मौके पर ही सुनवाई कर उनका समाधान किया जा सके।

जिला प्रशासन ने कर्णप्रयाग तहसील क्षेत्र के अधिक से अधिक नागरिकों से अपील की है कि वे तहसील दिवस में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं एवं शिकायतें सीधे संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे उनका समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके