हाथों में चूड़ियां, माथे पर बिंदी…’प्रेमिका का रूप धारण कर’ परीक्षा देने पहुंचा प्रेमी

सूट–सलवार पहना, बिंदी–लिपिस्टिक लगाई, नकली लंबे बाल लगाए। गर्लफ्रेंड के नाम पर आधार कार्ड और वोटर ID कार्ड नकली बनवाए। उन पर अपना फोटो न्यू मेकअप वाला छपवाया। फिर पहुंच गया गर्लफ्रेंड का पैरा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देने। लेकिन परीक्षा केंद्र पर हीं पकड़ा गया अंग्रेज सिंह।


पंजाब के फरीदकोट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड का रूप धारण कर उसकी जगह परीक्षा देने पहुंच गया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उसे गेट पर कोई पहचान नहीं पाया और वह परीक्षा केंद्र के अंदर तक पहुंच गया। यहांं तक कि वह एक्जाम रूम में बैठकर परीक्षा भी देने लगा। हालांकि, बायोमैट्रिक डिवाइस से वह बच नहीं पाया और आखिरकार पकड़ा गया।

अब चर्चा का विषय बना….

वैसे तो प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए चांद-तारे तोड़कर लाने की बात करते हैं मगर इस युवक ने जो किया अब वह चर्चा का विषय बना हुआ है। इस युवक का नाम अंग्रेज सिंह है और उसकी गर्लफ्रेंड का नाम परमजीत कौर है।

प्रेमिका के गेटअप में परीक्षा देने पहुंचा प्रेमी 

दरअसल, पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने पैरा मेडिकल पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसकी परीक्षा बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में हुआ था। जहां अंग्रेज सिंह भी अपनी प्रेमिका परमजीत कौर का रूप धारण कर परीक्षा देने पहुंचा था। उसने बकायदा माथे पर बिंदी लगाई थी। वह लाल चूड़ियां, लिपस्टिक, नकली लंबे बाल और सूट–सलवार पहनकर आया और अधिकारियों को चकमा देने की कोशिश कर रहा था, हालांकि वह नाकाम हो गया। अब उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़ें: कौन हैं सविता कंसवाल? जिनका अवॉर्ड लेने आए पिता तो हर आंख हुई नम

बायोमेट्रिक डिवाइस ने पकड़ा

पुलिस के अनुसार, अंग्रेज सिंह ने यह साबित करने के लिए कि वह परमजीत कौर है, फर्जी मतदाता और आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पूरी कोशिश की। यह योजना उस दुर्भाग्यपूर्ण क्षण तक फुलप्रूफ लग रही थी, जब उसकी उंगलियों के निशान बायोमेट्रिक डिवाइस पर वास्तविक उम्मीदवार से मेल खाने में विफल रहे। ऐसे में परमजीत कौर का आवेदन अस्‍वीकार कर दिया है। मामले में अंग्रेज सिंह के खिलाफ आगे की कार्रवाई हो रही है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन भी हैरान है।