World Cup Final में एयर शो के साथ बिखरेगा संगीत का जादू, जानें और क्‍या होगा खास

IND vs AUS Final: आईसीसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने खास तैयारियां की हैं।


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई इस फाइनल को हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहता है। इसके लिए फाइनल के लिए क्या-क्या कार्यक्रम होंगे। बोर्ड ने सभी कार्यक्रमों की सूची जारी की और समय भी बताया।

बीसीसीआई ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया, “इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता. आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल शानदार प्रदर्शन और जीवन भर के अनुभव से भरा है.”

फाइनल में 15 मिनट के लिए होगा एयर शो

मैच से पहले भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम सूर्य किरण की एयर शो का प्रदर्शन करेगी। यह कार्यक्रम टॉस के ठीक बाद दोपहर 1:35 बजे शुरू होगा। एयर शो 15 मिनट तक चलेगा। फ्लाइट कमांडर और डिप्टी टीम लीडर विंग कमांडर सिधेश कार्तिक के मार्गदर्शन में, नौ विमानों का एक समूह अहमदाबाद के हवाई अड्डे से प्रस्थान करेगा और स्टेडियम के ऊपर से एक विस्मयकारी वर्टिकल एयर शो होगा।  इसके लिए सूर्य किरण टीम ने शनिवार को अभ्यास भी किया।

पारी के बीच में प्रदर्शन करते प्रीतम और टीम

मैच के दौरान पहली पारी में जब ड्रिंक्स ब्रेक होगा तब गायक आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे। इसके बाद मैच की पहली पारी समाप्त होने के बाद मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती का कार्यक्रम होगा। उनके अलावा मशहूर गायिका जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, आकाश सिंह और तुषार जोशी भी परफॉर्म करेंगे। इस संगीत समारोह में “दिल जश्न बोले” जैसे हिट गाने और शोकेस के लिए अन्य ट्रैक शामिल होंगे।

शानदार लेजर शो होगा 

इसके बाद मैच में दूसरी पारी के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान एक शानदार लेजर शो किया जाएगा। इससे फैंस का शानदार मनोरंजन होने वाला है।

ये भी पढ़ें: Good news: प्रदेश में आउट ऑफ टर्न जॉब के लिए निकली विज्ञप्ति, 18 दिसम्बर अंतिम तिथि

विश्व विजेता कप्तानों को मिलेगा विशेष ब्लेजर

बीसीसीआई 1975 से 2019 तक सभी विश्व कप विजेता कप्तानों को एक विशेष ब्लेजर भी प्रदान करेगा। कपिल देव, महेंद्र धोनी भी शामिल होंगे।

 

विश्व चैंपियन का नाम ट्रॉफी के साथ आसमां पर लिखा जाएगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया में किसी एक की जीत के बाद अमहदाबाद जगमगा उठेगा। इस नजारे के बाद एक शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में इस महत्वपूर्ण अवसर के भव्य समापन का प्रतीक होगा। बता दें कि विश्व कप के इतिहास में यह पहली बार होगा जब विश्व चैंपियन का नाम ट्रॉफी के साथ आसमां पर लिखा जाएगा। यह 1200 ड्रोन के जरिए फेंकी जाने वाली रोशनी के जरिए संभव होगा। विजेता को ट्रॉफी सौंपे जाने के बाद पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम अनूठी आतिशबाजी में नहा जाएगा।