International Conference: गोपेश्वर राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

चमोली। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हो गया है। अर्थशास्त्र विभाग एवं सामाजिक आर्थिक विकास अध्ययन परिषद, उत्तर प्रदेश – उत्तराखंड (एसेड) के संयुक्त तत्त्वाधान में इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

भारत से विकसित भारत विषय पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने कहा कि देश की आर्थिक उन्नति से ही विकसित भारत बनाने का संकल्प पूरा होगा। इसलिए अधिक से अधिक आर्थिक स्रोतों का निर्माण करना होगा।

ये भी पढ़ें 👉:गोपेश्वर राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की के प्रोफेसर एसपी सिंह ने कहा कि कृषि आधारित लघु उद्योगों के निर्माण से ही समृद्ध भारत का रास्ता निकलेगा। इसलिए युवा पीढ़ी को तकनीकी युक्त कृषि उत्पादन, फल उत्पादन, सब्जी उत्पादन एवं दुग्ध उत्पादन की दिशा में काम करना होगा तभी तर घर तक आर्थिक खुशहाली पहुंच पाएगी।

NEET में ग्रेस मार्क विवाद, जांच के लिए समिति गठित, 1500 से अधिक अभ्यर्थियों के अंकों की होगी समीक्षा

कार्यक्रम अध्यक्ष गोपेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कुलदीप नेगी ने कहा कि पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्र में इस तरह की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने से स्थानीय जनमानस का मनोबल बढ़ेगा।