IMA POP: भारतीय सेना को मिले 355 युवा जांबाज अफसर, मित्र देशों के 39 कैडेट भी पास आउट

IMA Passing Out Parade: देहरादून भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पासआउट होकर 355 युवा भारतीय सेना में अफसर बन गए। साथ ही विदेशी मित्र राष्ट्रों के 39 कैडेट भी पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड में युवा अफसरों का हौसला देखते ही बन रहा था।

भारतीय थलसेना को मिले 355 युवा सैन्य अधिकारी

परेड के उपरांत आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद 154वें रेगुलर कोर्स और 137वें टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स के कुल 394 आफिसर कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना की मुख्यधारा में शामिल हो गए। इनमें 355 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। जबकि 39 युवा सैन्य अधिकारी मित्र देशों की सेना का अभिन्न अंग बने। परेड की सलामी उत्तरी कमांड के जीओसी ले. जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने ली। इस दौरान आईएमए के कमांडेंट ले. जनरल संदीप जैन, डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक नरेश भी साथ रहे।

ये भी पढ़ें 👉:हरिद्वार के रिटायर्ड भेलकर्मी की पत्नी ने अमेरिका में लहराया देश का परचम, वेट लिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारतीय सैन्य अकादमी का एक लंबा इतिहास है। 1932 में अस्तित्व में आई अकादमी ने अब तक हजारों सैन्य अफ़सर देश को दिए हैं। यहां 92 सालों के दौरान अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता को 40 से 1650 जेंटलमैन कैडेट्स तक बढ़ाई है। अकादमी से अब तक 65,628 जैंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं। इसमें मित्र देशों के 2953 कैडेट्स भी शामिल हैं।

इन्हें मिला अवार्ड

• स्वार्ड आफ आनर- प्रवीण सिंह

• स्वर्ण पदक – प्रवीण सिंह

• रजत पदक- मोहित कापड़ी

• रजत पदक टीजी – विनय भंडारी

• कांस्य पद- शौर्य भट्ट

• चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर-कोहिमा कंपनी