रिपोर्ट- रईस वानी
श्रीनगर। शनिवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आदिगाम इलाके में चल रही मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं इस मुठभेड़ में सेना के चार जवान सहित एक पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि दो आतंकवादी मारे गए हैं, उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि इलाके में अभी भी गोलीबारी जारी है। शुरुआती गोलीबारी में सेना के चार जवान और एक पुलिस अधिकारी (एएसपी कुलगाम) घायल हो गए। वे सभी स्थिर हैं और सेना के 92 बेस अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें 👉:Uttarakhand Land Law: अगले सत्र में सख्त भू-कानून लाएगी सरकार, 2017 के कानूनों की होगी समीक्षा, सीएम धामी का बड़ा ऐलान
इससे पहले पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त टीम पर गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी शुरू हो गई।