Uttrakhand Board Exam 2024: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने वाले हैं। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर देखा जा सकेगा।
Uttrakhand Board Exam 2024: उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है। आधिकारिक अधिसूचना में बताया गया है कि इंटरमीडिएट और इंटर के परिणाम 30 अप्रैल, 2024 को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 16 मार्च तक किया था।
27 मार्च से एक लाख अधिक कापियों का होगा मूल्यांकन
शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक, 27 मार्च से राज्य के 29 केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। जो 10 अप्रैल 2024 तक चलेगा, जबकि 30 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के काम के लिए 3,574 शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की एक लाख 13 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। इसमें हाईस्कूल में 6,90,564 और इंटरमीडिएट में 4,47,696 उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं।
Uttrakhand Board Exam 2024: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024/यूके बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
उम्मीदवार अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
अंत में अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़े:Paris Olympics: ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय हॉकी टीम में उत्तराखंड के बॉबी का चयन
पिछले साल इन छात्रों ने किया था टॉप
गौरतलब है कि पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट का 80.98 फीसदी और 10वीं का रिजल्ट 85.17 फीसदी था। 10वीं में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 फीसदी नंबर के साथ राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया था। वहीं, दूसरे स्थान पर ऋषिकेश देहरादून के आयुष सिंह रावत और रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर के रोहित पाण्डेय थे। 12वीं में जसपुर ऊधमसिंहनगर की तनु चौहान ने 97.60 फीसदी नंबर लाकर टॉप किया था। जबकि, दूसरे स्थान पर उत्तरकाशी की हिमानी थीं।