‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत जनपद चमोली के इन ग्राम पंचायतों में लगाए गए शिविर 

Developed India Sankalp Yatra: 20 दिसम्बर को जनपद के ग्राम पंचायत डुमक, लाता, सितौली, मटकोट, सिराणा, सीमा, चाका, बुडसौड, गेरूड, गबनी, चूला, हाट कल्याणी, सिमखोली तथा सिनाऊ में शिविर लगाए जाएंगे।


चमोली। केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” (Developed India Sankalp Yatra) की शुरूआत की गई है। इसी कड़ी में सोमवार को  जनपद के ग्राम पंचायत ऐरवाडी, घण्डियाल, खत्याडी, कण्डारा, मैन, डुग्री, चोपडाकोट, चरी, सीरी, डुंग्री, बेडगांव, नारायणबगड, मुन्दोली, वांक, कोटेडा, चौड, म्यौली, सरमोला खाल, धारकुमाला, गौणा, देवपुरी, नैल, सिराना में शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और किसान क्रेडिट कार्ड के 20 आवेदन, उज्ज्वला योजना के सात और पीएम आवास के तीन आवेदन भरे गए। साथ ही शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 200 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई।

ये भी पढ़ें: पिछले 30 सालों में 10 हजार ग्लेशियर पिघले, कभी भी आ सकती आफत! नई स्टडी में डराने वाले खुलासे

ये भी पढ़ें: Uttarakhand को साहसिक पर्यटन में मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्तराखंड को मिला JRD टाटा मेमोरियल अवॉर्ड, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ग्रहण

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, राज्यों को किया गया अलर्ट

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” का सफर जारी

वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आगामी 20 दिसम्बर को जनपद के ग्राम पंचायत डुमक, लाता, सितौली, मटकोट, सिराणा, सीमा, चाका, बुडसौड, गेरूड, गबनी, चूला, हाट कल्याणी, सिमखोली तथा सिनाऊ में शिविर लगाए जाएंगे।

हजार-लाख नहीं, 20 करोड़ का Dog 🐕, खासियत भी कर देंगी हैरान