कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड भी अलर्ट, एडवाइजरी की जारी

Covid Sub-variant JN1: कोरोना के नए वैरिएंट JN1 को लेकर उत्तराखंड भी अलर्ट हो गया है। आज इसे लेकर एसओपी जारी की गई। केंद्र सरकार ने भी राज्यों को निगरानी बढ़ाने के दिशानिर्देश जारी किए है।हालांकि, उत्तराखंड में कोरोना के इस नए वेरिएंट का कोई भी मामला सामने नही आया है। 


देहरादून। केरल में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 मिलने के बाद उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है। संदिग्ध लक्षणों वाले व्यक्ति की जांच और निगरानी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एसओपी जारी कर एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों को अलर्ट किया हैं।

उत्तराखंड में नहीं है कोरोना के नए वेरिएंट का कोई भी मामला 

सोमवार (18 दिसंबर) को केंद्र सरकार ने केरल में कोरोना का नया वैरिएंट का मामला सामने आने के बाद सभी राज्यों को जांच और निगरानी बढ़ाने के दिशानिर्देश जारी किए थे। हालांकि उत्तराखंड राज्य में कोरोना के इस नए वेरिएंट का कोई भी मामला सामने नही आया है।

वहीं स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दिए है। जिसके चलते जिलाधिकारियों और सीएमओ को अपने अपने स्तर पर सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दिए है। साथ ही टेस्टिंग और जन जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा गया है।

 

8 दिसंबर को केरल में मिला था पहला संक्रमित

बता दें कि 8 दिसंबर 2023 को केरल के तिरुवनंतपुरम में JN.1 सब वैरिएंट का पहला संक्रमित मिला था। 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे। JN.1 सब वैरिएंट से संक्रमित महिला ठीक हो गई। संक्रमित ने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी। वहीं अमेरिका में सितंबर में JN.1 का पहला केस मिला था।

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, राज्यों को किया गया अलर्ट

 

क्‍यों खतरनाक माना जा रहा है ये वैरिएंट

कोरोना के नए वैरिएंट को काफी खतरनाक माना जा रहा है। इसका कारण है कि ये वैरिएंट इम्‍यून सिस्‍टम को भी चकमा देने में माहिर है। इसके लक्षण पिछले वैरिएंट की तरह ही हैं। JN.1 सब वैरिएंट के लक्षण में बुखार,सिरदर्द,खांसी, नाक बहना, गले में खराश होना प्रमुख हैं। वहीं नए सब-वैरिएंट से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्याएं अधिक होने की बात कही जा रही है।