UPSC में उत्तराखंड का भी डंका.. पूर्व DGP की बेटी बनेंगी IPS अफसर, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं

UPSC Civil Services Result 2023: यूपीएससी की परीक्षा में देवभूमि उत्तराखंड के यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों का भी डंका बजा है। चयनित सभी मेधावी प्रतियोगियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट……..


UPSC CSE 2023 Final Result: लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी मेंस 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल किया है और दूसरा स्थान अनिमेश प्रधान को हासिल हुआ है। यूपीएससी की परीक्षा में देवभूमि उत्तराखंड के यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों का भी डंका बजा है। उत्तराखंड के अदिति तोमर,  तुषार नेगी, वैभव रावत, तुषार डोभाल, रोमेल बिजल्वाण, शिखर नौटियाल, धीरज सिंह कुवंर, अंशुल भट्ट, प्रगति नौटियाल, ऋषभ भट्ट, शिखर नौटियाल और रोमित भट्ट समेत कई छात्रों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।

पूर्व DGP अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग  का चयन

वहीं पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने भी आईपीएस की परीक्षा पास कर ली है। बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल चुकी कुहू ने 178 रैंक हासिल की है। बता दें कि कुहू गर्ग बैडमिंटन की इंटरनेशनल खिलाड़ी भी है, जिन्होंने एशियाई चैंपियनशिप के साथ ही ओपन कैटेगरी के कई मेडल अपने नाम किए । इसके साथ ही चमोली के सीमांत विकास खंड जोशीमठ के सबसे दूरस्थ गांव द्रोणागिरी के डॉक्टर धीरज सिंह कुंवर ने 959 रैक हांसिल कर परीक्षा पास की है।  वहीं संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में चयनित सभी मेधावी प्रतियोगियों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम धामी ने मेधावी प्रतियोगियों को दी बधाई

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मेधावी प्रतियोगियों को बधाई देते हुए कहा कि यह परीक्षा परिणाम आपके कठिन परिश्रम और ध्येय के प्रति निष्ठा को समर्पित है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनसेवा के पथ पर चलकर विकसित भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

पीएम मोदी ने दी बधाई

सिविल सेवा परीक्षा-2023 के नतीजे आने के बाद पीएम मोदी ने परीक्षा में जिनका चयन हुआ है, उन सभी को बधाई दिए हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और समर्पण रंग लाया है, जिससे सार्वजनिक सेवा में एक आशाजनक करियर की शुरुआत हुई है। उनके प्रयास आने वाले समय में हमारे देश के भविष्य को आकार देंगे, उन्हें मेरी शुभकामनाएं।

ये भी पढ़े:उत्तराखंड पुलिस महिला कांस्टेबल पूजा ने गोवा में बढ़ाया मान, बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम मंगलवार  16 अप्रैल को घोषित कर दिया है। लिस्ट में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है।

UPSC CSE 2023 List: पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।