Lok Sabha Election: सचिन पायलट ने प्रचार के आखिरी दिन हल्‍द्वानी में भरी हुंकार, प्रकाश जोशी के लिए मांगे वोट

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतिम दिन कांग्रेस नेता एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट हल्द्वानी में चुनावी जनसभा कर पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए वोट मांगे। बता दें कि कांग्रेस में प्रियंका गांधी के बाद सचिन पायलट दूसरे स्टार प्रचारक हैं, जो चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड आए।

सचिन पायलट ने हल्द्वानी में की जनसभा

लोकसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन आज कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कई विधायक और कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है- पायलट

सचिन पायलट ने कहा कि आज पूरे देश में बदलाव का माहौल है और कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से इस चुनाव को लड़ रही है, क्योंकि भाजपा विकास के बजाय धर्म और जाति की बात कर राजनीति कर रही है।

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election: अमित शाह ने कोटद्वार में की जनसभा,अनिल बलूनी के समर्थन में मांगे वोट

उन्होंने कहा कि आखिर भाजपा सरकार रोजगार और महंगाई की बात करने से क्यों डरती है। आज नेताओं की आवाज दबाने और विपक्ष को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और 4 जून को यह सब के सामने होगा।