UTTARAKHAND STF :उत्तराखंड एस टी एफ ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले निक्की जैन को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। निक्की जैन अपने साथियो के साथ मिलकर कम्पनी के डिजिटल रिन्युवल बढ़ाने के लिए फर्जी एप्प बनाकर लोगो को अपना शिकार बनाता था।
देहरादून के एक व्यक्ति द्वारा शिकायत पर एस टी एफ ने इस गिरोह कि तलाश शुरू की थी। जिसके बाद इस गिरोह तक एस टी एफ पहुंची और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि अभी भी 5 लोग पुलिस कि पकड़ से बाहर है। जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
