Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कल देहरादून समेत नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।
इन जिलों में स्कूल बंद रहेंगे
मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, हरिद्वार, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी जिलों में आंगनबाड़ी केंद्र सहित कक्षा 1 से 12वीं तक सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारियों ने पांच अगस्त को स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें 👉 👉:Dehradun: सीएम धामी ने की वर्चुअली जिलाधिकारियों संग बैठक, बारिश में ग्राउंड जीरो पर उतरने के दिए निर्देश
देहरादून में अवकाश
बागेश्वर में अवकाश
नैनीताल में अवकाश
हरिद्वार में अवकाश
टिहरी में अवकाश
ऊधम सिंह नगर में अवकाश
पिथौरागढ़ में अवकाश
चम्पावत में अवकाश
पौड़ी में अवकाश
बता दें कि रविवार रात से हो रही बारिश के कारण प्रदेश में कई इलाकों में आपदा जैसे हालात बने हुए है। पहाड़ों पर बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं बरसाती नाले उफान पर है। भारी बारिश के चलते पहाड़ों पर भी लैंडस्लाइड हो रहा है।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के तमाम जिलाधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में उन्होंने पूरे प्रदेश का अपडेट लिया था। साथ ही जिलाधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर उतरकर व्यवस्थाएं संभालने के निर्देश दिए थे।