Video: ये है दुनिया का सबसे छोटा टूरिस्‍ट, उम्र 11 महीने, घूम लिए 23 देश

दुनिया घूमने का शौक हर किसी को होता है, हालांकि कई बार सफर में छोटे बच्चे साथ होने पर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन दुनिया में एक माता-पिता ऐसे भी हैं, जो अपने 6 हफ्ते के बच्‍चे को लेकर दुनिया घूमने निकल पड़े हैं। आप जानकर हैरान होंगे कि इस बच्चे ने सिर्फ 11 महीने में अपने माता-पिता के साथ 23 देशों की सैर कर ली। अब उसके पेरेंट्स का सपना जल्‍द से जल्‍द पूरी दुनिया घुमाने का है । इतना ही नही यह लोग सिर्फ 4 डॉलर में रोज खाना खाते हैं। तो चलिए जान लेते है… दुनिया के सबसे छोटे टूरिस्‍ट के बारे में……..

जब 6 हफ्ते का था, तब से ट्रैवल कर रहा बच्चा

इस बच्चे का नाम एटलस है। एटलस जब 6 हफ्ते का था, तब से ट्रैवल कर रहा है। बता दें कि बच्चे ने स्विट्जरलैंड में पेट के बल आगे-पीछे खिसकना सीखा और नॉर्वे में उसके दांत निकले। इतना ही नहीं, इस सबसे छोटे घुमक्कड़ ने फ्रांस में खाना खाना शुरू किया। दुनिया के इस सबसे छोटे टूरिस्‍ट ने अपने माता-पिता के साथ वैन में यूरोप के अधिकतर देश घूम लिए हैं।

https://www.instagram.com/reel/CvftIDBgWoh/ 

ब्रिटेन का रहने वाला है एटलस

एटलस ब्रिटेन का रहने वाला है। यह बच्चा अभी इतना छोटा है कि इसे घुमक्कड़ी का मतलब भी नहीं पता लेकिन अपने माता-पिता के साथ इस बच्चे ने ज्यादातर देश घूम लिए है। एटलस के माता-पिता का नाम बेक्स लुईस और विल मोंटगोमरी है। उनका कहना है कि बहुत सारे लोगों को लगता है कि छोटे बच्‍चे के साथ दिक्‍कत होगी, लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह उतना कठिन नहीं जितना हम सोच लेते हैं। लुईस का कहना है कि जब उनकी पत्नी लीव पर थी और एटलस सिर्फ 6 हफ्ते का था, तब से ही वो अपने परिवार के साथ सैर पर निकल गए थे।

एटलस दुनिया का पहला बच्चा

लुईस का कहना है कि उनका बेटा दुनिया का पहला ऐसा बच्चा है जिसने इतनी कम उम्र में इतने ज्यादा देशों की सैर की है। यह परिवार अपने छोटे बच्चे के साथ इटली, सैन मैरिनो, स्विट्जरलैंड, लिकटेंस्टीन, स्लोवेनिया, क्रोएशिया, ऑस्ट्रिया, चेकिया, डेनमार्क और नॉर्वे समेत कई देशों की सैर कर चुका है। इस परिवार ने न्यूजीलैंड और सिंगापुर भी घूमा है।

14000 डॉलर में खरीदी वैन

शुरुआत लुईस के पेरेंट्स के घर से हुई। वहीं पर कपल ने 14000 डॉलर में एक फ‍िएट डुकाटो वैन खरीदी। इसे सजाया और फ‍िर निकल गए। लुईस ने कहा, इसमें पर्याप्‍त जगह है। प्‍यारा सा बाथरूम, सामान रखने के लिए 10 आलमारी, सिंक और टॉयलेट के साथ डिनर टेबल तक।

 

कपल ने ट्रैवल शुरू करने से पहले काफी बचत की

लुईस का कहना है कि हम सिर्फ इन देशों में गए ही नहीं हैं, बल्कि यहां वक्त बिताकर यहां की संस्कृति को भी जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस परिवार ने अभी तक 23 देशों का दौरा किया है। लुईस का कहना है कि उन्होंने इंस्टाग्राम (boredbabyabroad) पर अपनी पूरी जर्नी समेटी है और जब उनका बच्चा बड़ा हो जाएगा वो उसे यह अनुभव दिखाएंगे। विल मोंटगोमरी का कहना है कि ट्रैवल शुरू करने से पहले हमने काफी पैसे बचाए।

दुनिया के हर देश तक घुमाने का सपना

लुईस ने कहा, हम इटली को उसकी संस्कृति और इतिहास के कारण पसंद करते थे। फ्रांसीसी आल्प्स अविश्वसनीय लगे। हमारी यात्रा मौज मस्‍ती भरी रही। पहले जिन लोगों को संदेह था, बाद में वही कहने लगे कि तुम लोग वाकई बहादुर हो। सच में यह एक जबरदस्‍त जर्नी है। हम इसे दुनिया के हर देश तक ले जाना चाहते हैं।