विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी (Valley of Flowers) नेशनल पार्क शीतकाल के लिए पर्यटकों के बंद कर दी गयी है। इस बार 13 हजार पर्यटकों ने फूलों की घाटी का दीदार किया।
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
उत्तराखंड के चमोली जिले की भ्यूंडार वैली में स्थित यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर प्राकृतिक स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क आज मंगलवार को शीतकाल हेतु आम पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के लिए बंद कर दी गई है।
13 हजार 161 प्रकृति प्रेमियों ने किए दीदार
पार्क प्रशासन के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार करीब 13 हजार 161 देशी विदेशी प्रकृति प्रेमियों ने नंदन कानन का दीदार किया । जो वर्ष 2022 के 20 हजार 827 पर्यटकों की तुलना में कम है। बावजूद इसके इस बार 12 हजार 707 देशी और 401 विदेशी पर्यटकों की आमद इस वर्ष घाटी में दर्ज हुई है।
इस बार विदेशी पर्यटकों के आने का रिकॉर्ड
कोरोना काल के बाद दूसरी बार विश्व धरोहर फूलों की घाटी में इस रिकॉर्ड तोड पर्यटक पहुंचे हैं। इस वर्ष घाटी में सबसे अधिक विदेशी पर्यटकों के आने का रिकॉर्ड है, जबकि पिछले वर्ष 280 विदेशी पर्यटक घाटी के दीदार करने पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: Mukesh अंबानी को फिर मिली धमकी, अब मांगे 400 करोड़
20 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त
फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क में आने वाले पर्यटकों से पार्क प्रशासन ने प्रवेश शुल्क के रूप में करीब 20लाख 93हजार 300 रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त किया है। जबकि पिछले वर्ष 31 लाख की आय हुई थी।
ये भी पढ़ें: कहानी उस इंटरनेट की, जिसके बिना एक दिन भी रह पाना मुश्किल
लगभग 87.5 वर्ग किमी में फैली विश्व धरोहर फूलों की घाटी रंग बिरंगे अल्पाईंन फूलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात है।