आंध्र प्रदेश में हुए रेल हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। पीएम मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुख जताया है। वहीं पूर्वी तटीय रेलवे ने इस रेल हादसे के पीछे का कारण बताया है ।
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार को दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों को विजयनगरम और विशाखापट्टनम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य अभी तक जारी है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
#WATCH | Andhra Pradesh Train accident: Biswajit Sahu, CPRO, East Coast Railway, says "A total of 14 people have lost their lives in the accident so far and around 50 others are injured, out of which 29 people are admitted to the hospital and remaining have been discharged. We… pic.twitter.com/wMJEziBZMe
— ANI (@ANI) October 30, 2023
क्या है रेल हादसे के पीछे का कारण ?
वहीं रेलवे (ईसीओआर) ने इस रेल हादसे के पीछे का कारण बताया कि यह दुर्घटना का संभावित कारण मानवीय भूल है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने बताया कि विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के सिग्नल ओवरशूटिंग के कारण टक्कर हुई। ओवरशूटिंग शब्द की व्याख्या करते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि यह तब होता है जब कोई ट्रेन लाल सिग्नल पर रुकने के बजाय आगे बढ़ जाती है।
रेलवे ने बताया है कि 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर हुई है।हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ। हादसे में तीन कोच क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसकी वजह से कई सारी ट्रेनों के रूट बदलने पड़े हैं। जिस लाइन पर ये ट्रेन हादसा हुआ है, उसे हावड़ा-चेन्नई लाइन के तौर पर जाना जाता है। फिलहाल हादसे वाली जगह पर रेल ट्रैक की रिपेयरिंग का काम चल रहा है।
रेल मंत्रालय ने इस हादसे के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। बीएसएनएल नं 08912746330 08912744619 एयरटेल सिम 8106053051 8106053052 बीएसएनएल सिम 8500041670 8500041671।
पीएम ने जताया दुख
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है, सभी को निकाल लिया गया है। टीमें तैनात कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात की समीक्षा की है। मैंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। बता दें कि प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने पीड़ितों के लिए हर संभव मदद का ऐलान भी किया।
ये भी पढ़े: राज्यपाल ने किया जॉर्ज एवरेस्ट कार्टोग्राफी संग्रहालय का भ्रमण
मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस बीच प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार की रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया गया। मुख्यमंत्री रेड्डी ने भी पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने अपने राज्यों के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। जबकि अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।