चमोली में कनिष्ठ अभियंता परीक्षा में 602 अभ्यर्थी होंगे शामिल

JE examination: 23 दिसंबर को पहली पाली में 10 से 12 बजे जबकि शाम की पाली में दो से चार बजे तक परीक्षा होगी। अन्य तिथियों में सुबह नौ से 12 व दूसरी पाली में दो से पांच बजे तक परीक्षा संपन्न होगी।


 

चमोली। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राज्य कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा में चमोली जिले में 602 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 23, 24, 26 व 27 दिसंबर को परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा के लिए चमोली में जीआईसी गोपेश्वर और जीजीआईसी गोपेश्वर को केंद्र बनाया गया है।

दो पालियों में होगी परीक्षा

23 दिसंबर को पहली पाली में 10 से 12 बजे जबकि शाम की पाली में दो से चार बजे तक परीक्षा होगी। अन्य तिथियों में सुबह नौ से 12 व दूसरी पाली में दो से पांच बजे तक परीक्षा संपन्न होगी।

अपर जिलाधिकारी ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: Terror Attack: पुंछ राजौरी हमले में शहीद हुआ चमोली का लाल

लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि महेंद्र खत्री ने बताया कि जिले में परीक्षा के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 602 परीक्षार्थी शामिल होंगे।