बड़कोट रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, नगरपालिका बनेगी पुरोला नगर पंचायत, सीएम धामी ने की घोषणा

सीएम धामी ने पुरोला नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की। साथ ही कहा कि बड़कोट पेयजल योजना को घोषणाओं में शामिल किया जाएगा। 


उत्तरकाशी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र स्थित नगर पालिका बड़कोट में आयोजित लाभार्थी सम्मान सम्मेलन में शिरकत की। जहां सीएम धामी ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। सीएम धामी ने पुरोला नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की। साथ ही कहा कि बड़कोट पेयजल योजना को घोषणाओं में शामिल किया जाएगा।

 रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़कोट में भव्य रोड शो किया।  मुख्य बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के रोड़ शो में भारी से संख्या में उमड़ा जन सैलाब ने फूल मालाओं की वर्षाकर भव्य स्वागत किया। इसके बाद सीएम ने लाभार्थी योजना सम्मान समारोह में शिकरत की। इसके बाद सीएम धामी ने लाभार्थी महिलाओं को सम्मानित किया।

इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि दस सालों में देश में हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर लाभार्थी योजना का लाभ मिला है। 2014 से पहले भी पीएम विदेशों में जाते तो तो उनका वहां पर सम्मान नहीं होता था। क्योंकि नेतृत्व कमजोर था। पहले योजना कुछ लोगों के लिए बनती थी, लेकिन आज अंतिम छोर तक विकास पहुंच रहा है। महिलाओं को लखपती दीदी बनाया गया है।

सीएम धामी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को भी गिनाया

सीएम धामी ने केंद्र और राज्य सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनवाईं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के समाज के हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। यही कारण है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता भारतीय जनता पार्टी का ही साथ देगी और टिहरी लोक सभा से सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान की अपील की। मुख्यमंत्री ने कई लाभार्थियों को आवास की चाबी, लक्ष्मी किट व कई योजनाओं से लाभान्वित किया।

लाभार्थी सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में सीएम धामी के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ,विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।