चुनावी बॉन्ड ने बजाया बैंड, 150 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी’, संयुक्त PC में राहुल-अखिलेश का वार

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण से पहले I.N.D.I.A गठबंधन के राहुल गांधी और अखिलेश यादव (Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav) ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।


उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद में आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

भाजपा पर जमकर निशाना साधा

इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है। इस बार बीजेपी को गाजियाबाद से गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन सफाया करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की हर बात झूठी निकली उनके वादे झूठे निकले, ना किसान की आय दोगुनी हुई ना नौजवानों को रोजगार मिला। विकास के जो सपने दिखाए थे वे भी अधूरे हैं। इनका जो नैतिकता का बुलबुला था वे भी टूट गया।

बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने कहा कि चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया। ये वसूली देश और पूरी दुनिया जान गई है, जिन लोगों ने ये चंदा वसूली की थी जनता उनका सफाया करेगी। 400 पार नहीं इस बार 400 हार होने जा रही है। कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गया है, जो डबल इंजन सरकार का दावा कर रहे हैं, अब वह होर्डिंग में अकेले दिखाई दे रहे हैं। लूट और झूठ बीजेपी का नारा बन गया है। आने वाले चुनाव में देश की जनता बदलाव चाहती है।

ये भी पढ़ें 👉🏻:Lok Sabha Election: सचिन पायलट ने प्रचार के आखिरी दिन हल्‍द्वानी में भरी हुंकार, प्रकाश जोशी के लिए मांगे वोट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए कंपनियों से एक्सटोर्शन लिया गया। जांच, छापा और कार्रवाई के नाम पर डराकर लोगों से वसूली की गई। जिस तरह से इलेक्टोरल बॉन्ड में पैसे लिए गए उसको सड़क पर लोग एक्सटोर्शन यानी वसूली कहते हैं।”

बीजेपी 150 सीटों पर सिमट जाएगी- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ RSS और BJP संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है। लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है, न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है। इन्हें 150 सीटें मिलेंगी।