Dalip Singh Kunwar: उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त बने पूर्व IPS दलीप सिंह कुँवर

  • पूर्व IPS दलीप सिंह कुँवर (Dalip Singh Kunwar) बने उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त।
  • उत्तराखंड इंटेलिजेंस के पूर्व डीआईजी और देहरादून के एसएसपी रहे चुके हैं दलीप कुँवर।
  • धामीं सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी।

उत्तराखंड सरकार ने पूर्व IPS अधिकारी दलीप सिंह कुँवर को राज्य का नया सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। धामी सरकार ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

ये भी पढ़ें 👉:Badrinath Chardham Yatra: अगर पैसे लेकर धाम में दर्शन कराए तो होगी FIR दर्ज, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

बता दें कि दलीप सिंह कुँवर उत्तराखंड इंटेलिजेंस के पूर्व डीआईजी और देहरादून के एसएसपी रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान वे अपनी कर्तव्यनिष्ठा और प्रभावी नेतृत्व के लिए जाने गए। करीब एक वर्ष पूर्व दलीप सिंह कुँवर सेवानिवृत्त हुए थे। 28 मार्च को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया, जिसके बाद अब वे राज्य के सूचना आयोग में अपनी सेवाएँ देंगे।