Jammu Kashmir: डोडा मुठभेड़ में मेजर बृजेश थापा समेत 5 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सोमवार रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए मेजर बृजेश थापा समेत चार भारतीय सेना के जवान और एक पुलिस कर्मी शहीद हो गए है। अभी भी इलाके में सेना का ऑपरेशन जारी है। 


रिपोर्ट -रईस वानी

 

जम्मू के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल एक पुलिसकर्मी की भी मंगलवार को मौत हो गई। इस मुठभेड़ में अब तक पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं। इससे पहले, डोडा जिले के जंगल वाले इलाके में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में मेजर समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए थे।

मेजर बृजेश थापा शहीद

मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त होने वाले मेजर का नाम बृजेश थापा है। वह 10 आरआर (राष्ट्रीय रायफल) में थे। बता दें कि दार्जिलिंग के निवासी मेजर थापा केवल 27 वर्ष के थे। उनके पिता भुवनेश कुमार थापा भी सेना में कर्नल पद से सेवानिवृत्त है। बताया गया है कि बृजेश थापा को हाल ही में मेजर की रैंक पर पदोन्नति दी गई थी और वही इस ऑपरेशन का शुरुआत में नेतृत्व कर रहे थे।

कौन -कौन हुआ शहीद?

वहीं भारतीय सेना ने चारों शहीद हुए जवानों के नाम जारी कर दिए हैं। जिसमें

  • कैप्टन बृजेश थापा, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल,
  • नायक डी राजेश, आंध्र प्रदेश
  • सिपाही बिजेंद्र, झुंझुनूं, राजस्थान
  • सिपाही अजय सिंह, झुंझुनूं, राजस्थान

सर्च ऑपरेशन जारी

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों द्वारा शाम करीब 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। अधिकारियों ने कहा कि शुरुआत में 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में अधिकारी सहित सेना के चार जवान और एक पुलिस कर्मी घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया वहां इलाज के दौरान वो वीरगति को प्राप्त हो गए।

ये भी पढ़ें 👉:जम्मू-कश्मीर: डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद

जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई वह घना जंगली क्षेत्र है, अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।