Joshimath: दूल्हा हिमांशु ने पहले मतदान कर फिर दुल्हन के साथ किया गृह प्रवेश

पहली बार वोट देने पहुंचे परसारी गांव के दूल्हे हिमांशु बिष्ट ने जोश और उत्साह में पहले मतदान किया, फिर बारातियों के साथ अपनी दुल्हन को साथ लेकर अपने घर में प्रवेश किया। 


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा और नैनीताल-ऊधमसिंहनगर सीट पर मतदान हुआ। प्रदेश में शाम पांच बजे तक 53.56% फीसदी मतदान हुआ। बद्रीनाथ विधान सभा की बात की जाय तो यहां सीमांत जोशीमठ प्रखंड में हल्की बारिश की फुहारों के बीच भी लोगों के उत्साह में कोई फर्क नही पड़ा।

ये भी पढ़ें 👉🏻:UK Loksabha Election: लोकतंत्र के महापर्व में 64 सेमी की प्रियंका ने मतदान कर निभाई अपनी भूमिका

वहीं ग्रामीण इलाकों में विवाह के मुहूर्त होने के चलते आज लोग सुबह की पाली में ही मतदान करने अपने घरों से बाहर आ गए थे। वहीं देहरादून से अपनी दुल्हन और बारात लेकर  वापस अपने घर परसारी में कदम रखने से पूर्व लोकतंत्र के इस महा उत्सव में अपना योगदान देने के लिए जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के आदर्श पोलिंग बूथ परसारी में पहली बार वोट देने पहुंचे परसारी गांव के दूल्हे हिमांशु बिष्ट ने जोश और उत्साह में पहले मतदान किया। फिर बारातियों के साथ अपनी दुल्हन को साथ लेकर अपने घर में प्रवेश किया।