Varanasi Loksabha Election: वाराणसी से पीएम मोदी ने लगाई हैट्रिक, विदेशों से मिलने लगी जीत की बधाई..

Varanasi Election Result: वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। पीएम ने इस दौरान कहा कि लगातार तीसरी बार उनकी सरकार बनना तय है। पीएम ने बीजेपी और एनडीए को वोट डालने के लिए जनता जनार्दन को धन्‍यवाद करार दिया।


Lok Saha Election Result 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। पीएम मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को मात दी है। पीएम मोदी को 6 लाख 12 हजार 970 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 4 लाख 60 हजार 457 वोट मिले हैं। पीएम मोदी ने वाराणसी सीट पर 1 लाख 52 हजार 513 वोट से जीत दर्ज की है।

जीत के बाद बोले पीएम मोदी 

लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार एनडीए की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्‍यालय पहुंचे। इस दौरान पीएम का भव्‍य स्‍वागत हुआ। पीएम ने कहा कि मेरी मां के निधन के बाद यह मेरा पहला चुनाव था, लेकिन देश की करोड़ों मां बहनों ने मुझे खूब आर्शीवाद दिया। मुझे मां की कमी खलने नहीं दी।

तीसरी बार सरकार बनना तय

पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ा मंगल दिन हैं। इस पावन दिन पर एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है। हम सभी जनता जनार्दन के बहुत आभारी है। पीएम ने कहा, ‘देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बननी तय है। देशवासियों ने बीजेपी पर NDA पर पूर्ण विश्वास जताया है। इस दौरान पीएम ने विशेष तौर पर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र किया। उन्होंने दोनों के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही तीसरे कार्यकाल में NDA नेतृत्व में अच्छा काम करने का भरोसा दिया।

पीएम मोदी को विदेशों से बधाई मिलनी शुरू

लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मिली जीत पर पीएम मोदी को विदेशों से बधाई मिलनी शुरू हो गई है। कई विदेशी नेताओं ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है। उन नेताओं ने भारत के साथ मिलकर काम करने और आपसी संबंधों को मजबूत करने की इच्छा भी जताई है।

मॉरीशस के पीएम ने दी बधाई

मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनाथ ने अपने बधाई संदेश में लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी जी को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए आपकी प्रशंसनीय जीत पर बधाई। आपके नेतृत्व में, सबसे बड़ा लोकतंत्र उल्लेखनीय प्रगति हासिल करना जारी रखेगा। मॉरीशस-भारत विशेष संबंध हमेशा बने रहें।”

भूटान के पीएम ने भी दी बधाई

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने बधाई देते हुए लिखा, “दुनिया के सबसे बड़े चुनावों में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत के लिए मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और एनडीए को बधाई। जैसे-जैसे वह भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, मैं दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

ये भी पढ़ें 👉:रायबरेली में राहुल गांधी की रिकॉर्ड जीत, BJP प्रत्याशी को तीन लाख 90 हजार वोटों से हराया

 लगातार एक ही सीट से जीतने वाले तीसरे प्रधानमंत्री…

बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर संसद पहुंचे थे। नरेंद्र मोदी लगातार एक ही सीट से जीतने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी के नाम दर्ज है। नेहरू तीन बार फूलपुर सीट से सांसद चुने गए, जबकि अटल बिहारी ने लखनऊ सीट से पांच बार जीत दर्ज की थी।

Lok Sabha Election: उत्तराखंड में पांचों सीटों पर फिर खिला कमल, BJP ने लगाई जीत की हैट्रिक, सीएम ने मनाया जश्न